कांग्रेस प्रत्याशी से जीतू पटवारी ने कराई उठक-बैठक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर..

0
413

देवास। मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने देवास से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलादसिंह टिपणिया को अपने इशारों पर उठने-बैठने को कहा। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दरअसल पटवारी देवास के मंडी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देवास से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलादसिंह टिपणिया को इशारों पर खड़ा किया।

जीतू पटवारी ने कहा कि टिपड़िया जी खड़े हो जाओ, तो वे खड़े हो गए। फिर उन्होंने कहा कि बैठ जाओ तो वे बैठ गए।

इसके बाद जीतू पटवारी ने कार्यकतार्ओं से पूछा “इतना भला आदमी दूसरा मिलेगा…?” उन्होंने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

भाषण के अंत में जीतू पटवारी ने प्रहलादसिंह टिपणिया का पैर छूकर उन्हें अपना गुरू बताया।

प्रहलादसिंह टिपणिया कबीर के भजन गायक हैं। इन्होंने अपना जीवन व्यापन एक शिक्षक के रूप में किया। वर्ष 2011 में इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।