भोपाल। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं 01 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अगले महीने मई में घोषित कर सकता है। हालांकि, अभी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि नतीजे मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं 01 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थीं।
10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 18 लाख छियासठ हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11,32,741 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था। वहीं, हायर सेकेंड्री परीक्षा में लगभग 7,32,319 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वहीं, हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।