बीमारी के बाद इरफान की फिल्मों में वापसी, पत्नी ने सभी का किया धन्यवाद

0
708

पिछले एक साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझने के बाद इरफान खान ने फिल्मों में वापसी कर ली है। वह इन दिनों उदयपुर में फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रहे हैं। इतनी गंभीर बीमारी से निकलकर इरफान के दोबारा काम पर लौटने की सभी तारीफ कर रहे हैं।  हाल ही में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने भी फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर इरफान की वापसी पर ख़ुशी जताई है।

ये लिखा सुतापा ने

  1. मेरी जिंदगी का सबसे लंबा साल, समय दर्द और आशा के बीच कभी ऐसे नहीं बीता। एक तरफ हम जहां काम पर,जिंदगी की तरफ लौटने के लिए अपने कदम बढ़ा रहे थे,वहीं मैं अंदर ही अंदर दोस्तों, रिश्तेदारों, अनजाने व्यक्तियों की प्रार्थनाओं और उम्मीदों में डूबी हुई थी जिनसे मुझे नई शुरुआत की आशा मिल रही थी। यह अविश्वसनीय सा लगता था, इससे पहले मैंने अप्रत्याशित का मतलब इतने अच्छे से नहीं जाना था। इससे पहले मैंने अपनी सांस और धड़कन तक मैं लोगों की दुआओं का असर महसूस नहीं किया था। मैं लोगों के नाम नहीं ले सकती क्योंकि उनमें से कई लोग ऐसे हैं जिनके नाम भी मैं नहीं जानती और वो फरिश्तों की तरह हमारे लिए दुआ कर रहे थे। मैं उन सबसे माफी मांगना चाहती हूं जिन्हें मैं शुक्रिया भी नहीं कह पाई लेकिन मैं जानती हूं कि आप हमारे लिए क्या मायने रखते हैं। अब जिंदगी में सुकून है। हम काम पर लौट चुके हैं, जिंदगी का नाच-गाना जारी है। दुआओं पर भरोसा दिलाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
  2. इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए इरफान ने लिखा था- ‘GMB, साल 1900 से आपकी सेवा में। मिस्टर पंकज जी के साथ एक और कहानी बताने में मजा आने वाला है#अंग्रेजीमीडियम। जल्द आ रहा हूं फिर से आपका मनोरंजन करने।’ फोटो में पीछे घसीटाराम मिष्ठान का बोर्ड लगा है। देख कर ही पता चल रहा है कि फिल्म में इरफान मिठाई बेचते नजर आएंगे। उनका नाम पंकज है जो एक साधारण सा दुकानदार है।