इरफान की फिल्म हिन्दी मीडियम चीन में हुई रिलीज, अब करेंगे ‘ब्लैकमेल’,

0
325

मुंबईलंदन में इन दिनों अपने ट्यूमर की बीमारी का इलाज करवा रहे अभिनेता इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम आज से चीन में रिलीज हो गई है जबकि उनकी नई फिल्म ब्लैकमेल इस हफ़्ते आ रही है। फिल्म को लेकर इन दिनों काफी चचार्एं हैं, जिसके इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ’

चीन में इन दिनों सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान चल रही है और आज यानि बुधवार से उनकी हिंदी मीडियम भी वहां रिलीज हो गई है। साकेत चौधरी की इस फिल्म को भारत में जबरदस्त कामयाबी मिली है। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार सबा कमर ने भी लीड रोल निभाया है।

इरफान इस हफ़्ते एक नई फिल्म के साथ बॉक्स आफिस पर उतरेंगे। अभिनय देव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान के साथ कीर्ति कुल्हरी, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद और आइटम डांस के साथ उर्मिला मातोंडकर भी हैं। इस फिल्म को एक ब्लैक कॉमेडी की तरह ट्रीट किया जा रहा है।

इससे पहले डेहली बेली बना चुके अभिनय के इस फिल्म की कहानी एक पति-पत्नी की है। बीवी को किसी और से प्यार हो जाता है। पति को जब इसकी जानकारी होती है तो वो पत्नी के आशिक को ब्लैकमेल करना शुरू करता है। बाद में पता चलता है कि जो रकम उसने मांगी है वो उसे अपनी ही जेब से देनी पड़ रही है।