
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने अनूठे ड्रेसिंग सेंस और मस्तमौला मिजाज के लिए जाने जाते हैं. शनिवार को उन्होंने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में रणवीर काफी फनी लुक में नजर आ रहे हैं. कैमरे की मदद से रणवीर को किसी मीम्स जैसा लुक दिया गया है और वह खुद भी काफी फनी लुक देते नजर आ रहे हैं.

रणवीर ने पीले रंग का थ्री पीस सूट पहना हुआ है और चश्मा भी पीले रंग का लगाया हुआ है. हालांकि तस्वीरों को शेयर करते हुए रणवीर ने इन पर कोई कैप्शन नहीं दिया है.

रणवीर सिंह अक्सर इस तरह के अतरंगी अंदाज में नजर आते रहते हैं. हालांकि बात जब वर्क फ्रंट की होती है तो वह अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर की पिछली तीनों फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं. अब देखना होगा कि उनकी अगली फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहता है.

रणवीर की अगली फिल्म 83 होगी. फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे.
