इस्लामाबाद। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अपने लांच पैड नियंत्रण रेखा के पास नए स्थानों पर सक्रिय कर दिए हैं। ताकि इस आतंकी संगठन से आतंकियों को जम्मू कश्मीर में दाखिल किया जा सके।
ये बात शीर्ष आतंकवाद रोधी अधिकारी और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कही है। हालांकि उन्होंने बाद में ये भी कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय सुरक्षा बलों ने घाटी में अधिकांश जैश नेतृत्व को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि जैश सरगना मसूद अजहर के भतीजे मोहम्मद उमैर, जिसे फरवरी में पुलवामा में आत्मघाती हमले के दौरान देखा गया था, या तो मार दिया गया है या पाकिस्तान वापस चला गया है।
आतंक रोधी और पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, जैश के लांच पैड के सक्रिय होने का एक कारण पाकिस्तान में जैश की ताकत और क्षमताओं में होने वाली वृद्धि भी है। अधिकारियों ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बल घाटी में जैश नेतृत्व को समाप्त करने में सक्षम हो गए हैं। लेकिन केवल एक कमांडर, जो मुन्ना बिहारी कोडनेम के तहत काम करता है, वर्तमान में शोपियां जिले में सक्रिय है।