बाराबंकी। रेलवे स्टेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो लगे टिकट यात्रियों को बेचने पर रेलवे के तीन कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं। ये करवाई जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर हुई है।
रेल टिकटों पर पीएम मोदी की तस्वीर होने का मामला जब मीडिया में आया तो बवाल मच गया। इस बीच निर्वाचन आयोग ने इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए सख्त रुख अपनाया। चुनाव आयोग ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर तैनात तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
निलंबित होने वाले कर्मचारियों में बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर तैनात रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुरेश कुमार, चित्रा कुमारी और मुख्य आरक्षण प्रबन्धक ओंकारनाथ शामिल हैं। दरअसल चुनाव आयोग ने पूरे मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद डीएम ने एडीएम संदीप कुमार गुप्ता को इस मामले की जांच सौंपी।