हवाई किराये पर अब रोज नजर रखेगा DGCA, फंड नहीं मिला तो जेट का संचालन बंद हो सकता है

0
512

जेट के आर्थिक संकट के बीच बढ़ते हवाई किरायों को लेकर मंगलवार को डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों के साथ बैठक की। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किरायों पर हर रोज नजर रखी जाएगी। एयरलाइन कंपनियों से भी बात जारी रहेगी। उधर, मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि जेट एयरवेज का संचालन अस्थाई रूप से बंद हो सकता है। उस रिपोर्ट पर बीएसई ने जेट एयरवेज से सफाई मांगी है।

जेट का बोर्ड आज एयरलाइन के भविष्य को लेकर फैसला लेगा। सोमवार को जेट के कर्जदाता बैंकों द्वारा नई फंडिंग देने के लिए हुई बैठक बेनतीजा रही थी।

जेट की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 18 अप्रैल तक रद्द

  1. जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने सोमवार को कर्मचारियों को ईमेल के जरिए बताया कि कर्जदाताओं के साथ चल रही बातचीत और दूसरे मुद्दे मंगलवार की बोर्ड मीटिंग में रखे जाएंगे। इसके आधार पर मैनेजमेंट, बोर्ड से सलाह लेकर आगे के लिए फैसले लेगा।
  2. अंतरिम फंडिंग नहीं मिलने की वजह से जेट ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 18 अप्रैल तक रद्द कर दी हैं। जेट एयरवेज सिर्फ 7 विमानों के साथ घरेलू उड़ानें संचालित कर रही है। दिसंबर 2018 में 123 विमान ऑपरेशंस में शामिल थे।
  3. 25 मार्च को जेट एयरवेज के बोर्ड ने रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी थी। इसके तहत एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के कंसोर्शियम से एयलाइन को 1,500 करोड़ रुपए की फंडिंग मिलनी थी। लेकिन, बैंकों की ओर से अभी तक सिर्फ 300 करोड़ रुपए ही मिल पाए हैं। बैंक प्रक्रिया संबंधी देरी (प्रॉसिडरल डिले) को इसकी वजह बता रहे हैं।
  4. एसबीआई का कहना है कि जेट को जरूरी मदद मुहैया करवाने की कोशिशें की जा रही हैं। इसमें कंसोर्शियम के दूसरे बैंकों की ओर से सहयोग अहम होगा।
  5. फंड नहीं होने की वजह से जेट एयरवेज विमानों की लीज नहीं चुका पा रही और उसे फ्लाइट रद्द करनी पड़ रही हैं। 20,000 कर्मचारियों की नौकरी बचाने के लिए जेट के पायलटों का संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर चुका है। उसने एसबीआई से भी जल्द फंड जारी करने की मांग की है।
  6. नरेश गोयल जेट की बिडिंग में शामिल नहीं होंगे: रिपोर्ट

    जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल एयरलाइन के शेयर खरीदने के लिए बोली नहीं लगाएंगे। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी है। एयरलाइन के रेजोल्यूशन प्लान के तहत गोयल ने 25 मार्च को जेट एयरवेज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। 12 अप्रैल को खबर आई कि उन्होंने आखिरी घंटों में एयरलाइन में शेयर खरीदने का प्रस्ताव (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) जमा किया था। शुरुआती प्रस्तावों में से चुने गए इच्छुक निवेशकों को 30 अप्रैल तक आखिरी प्रस्ताव देना होगा। एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के कंसोर्शियम की ओर से एसबीआई कैपिटल ने खरीदारों से प्रस्ताव मांगे थे। शर्तों के मुताबिक गोयल भी बिडिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

  7. डीजीसीए ने एयरलाइंस से किराए पर नियंत्रण रखने को कहा था

    डीजीसीए की ओर से एयरलाइंस को कहा गया था कि वो अपने स्तर पर किरायों पर नजर रखें। हवाई किराए कम से कम रखने के लिए की जा रही कोशिशों की जानकारी  डीजीसीए को दें। एयरलाइंस के प्रतिनिधियों ने बताया है कि कुछ महंगे टिकट हटाकर यात्रियों को सस्ते टिकटों का ऑफर दे रहे हैं।

  8. डीजीसीए की एयरलाइंस के साथ बैठक से पहले नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला को निर्देश दिए कि जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की जाए। इनमें बढ़ते हवाई किराए और फ्लाइट कैंसिलेशन के मुद्दे भी शामिल हों।