प्रीटी पेटल्स ग्रुप आॅफ फाउंडेशन स्कूल्स में, महावीर जयंती मनाई

0
830

भोपाल । प्रीटी पेटल्स ग्रुप आॅफ फाउंडेशन स्कूल्स में, महावीर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों को प्रेम और अहिंसा के साथ रहने का सबक सिखाया गया और भगवान महावीर के मार्ग पर चलने का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान वैभवी जैन, शुभ जैन, आन्या जैन, अनिका जैन, मान्या लोधी, पार्थ जैन, आरव जैन, मीत जैन, अपूर्वा जैन, मान्या कोठारी, निधि जैन, प्रवेश जैन अरनव मोदी, समकित जैन, प्रजेश कोठारी, अनिमेष जैन, आदि उपस्थित थे।