- कांग्रेस नेता सुशील शिंदे, पी चिदंबरम और रजनीकांत ने डाला वोट
ये दिग्गज मैदान में- एचडी देवगौड़ा, फारूक अब्दुल्ला, जीतेंद्र सिंह, कनिमोझी, सुशील कुमार शिंदे, हेमामालिनी, राजबब्बर12 राज्यों की 95 सीटों पर उत्साह के साथ जारी है मतदान
लखनऊ। ताजनगरी में सूरज की पहली किरण के साथ ही जागरुक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकल पड़े हैं। रात हुई बारिश के बाद सुबह से वोटों की झड़ी लग गई। शहर से लेकर देहात तक मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं।
सुबह नौ बजे तक आगरा में 11.23 और फतेहपुर सीकरी में 11.40 फीसद मतदान हो चुका है। 18 साल के फर्स्ट वोटर से लेकर 80-90 साल के बुजुर्गो तक में भारी उत्साह नजर आ रहा है। लग रहा है कि इस बार मतदान का 1977 का 65.6 फीसदी का रिकार्ड टूट जाएगा।
जिले में 33,54,668 मतदाता हैं। इनमें आगरा लोकसभा क्षेत्र में 19,32,867 कुल मतदाता हैं। इनमें जलेसर विधान सभा क्षेत्र भी शामिल है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में कुल 17,10,928 मतदाता हैं। सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में हैं।