भोपाल। प्रीटी पेटल्स आफ फाउंडेशन स्कूल में महावीर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सभी बच्चों को प्रेम और अहिंसा के साथ रहने का सबक सिखाया गया और भगवान महावीर के मार्ग पर चलने का पाठ पढ़ाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रीटी पेटल्स आफ फाउंडेशन स्कूल की प्राचार्या अंसिका एस केसवानी ने भगवान महावीर से जुड़ी कहानियां बच्चों को सिखाई और उनके मार्ग पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रजेश पी. कोठारी,आगम जैन, विदर्भ जैन,नायशा अजमेरा,अक्षित जैन, अरहम जैन,सामर्थ जैन,आर्यव जैन, अथर्व जैन, नैनवी जैन, पार्थ जैन, अनन्या जैन, अन्या जैन, शिवी जैन, पाथ जैन व अन्य कई बच्चों ने भाग लिया।