केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर 20-20 लाख रुपए का जुर्माना, महिलाओं के बारे में की थी अश्लील टिप्पणी

0
235

नई दिल्ली। कॉफी विद करन शो में महिलाओं को लेकर दिए अश्लील बयान मामले में बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को लेकर बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई के लोकपाल ने जांच के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर 20-20 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। जिसमें से 10 लाख रुपए शहीद हुए अर्धसैनिक जवानों की पत्नियों को दिया जाएगा तो वहीं 10 लाख रुपए भारत के ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए फंड किया जाएगा। मुंबई और पंजाब के मैच से पहले हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की बीसीसीआई के लोकपाल के सामने पेशी हुई थी, जिसके बाद उन्हें ये ‘सजा’ सुनाई गई। यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी पड़ेगी। अगर दोनों खिलाड़ी चार सप्ताह के अंदर जुमार्ने की राशि जमा नहीं करते हैं तो बोर्ड उनके मैच फीस से रुपए काट सकता है।