खास बातें
- ईस्टर के मौके पर तीन चर्च और तीन होटलों में सिलसिलेवार धमाका
- 156 से ज्यादा लोगों की मौत और 300 से ज्यादा घायल हैं
- सुषमा स्वराज ने कहा- हम परिस्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बम धमाकों को बर्बरतापूर्ण करार दिया है
- भारतीय नागरिकों के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार मरने वालों की संख्या 156 हो गई है। वहीं 35 विदेशी नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। 300 से ज्यादा लोग इन धमाकों में घायल हो गए हैं। कोलंबो नेशनल अस्पताल के अधिकारी ने कहा, ‘घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।’
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बम धमाकों के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं। हम परिस्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।’ श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास ने श्रीलंका में रहने वाले भारतीय नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +94777903082 +94112422788 +94112422789 जारी किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं श्रीलंका में हुए भयानक विस्फोटों की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस तरह के बर्बरतापूर्ण कृत्य के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है। शोक में डूबे हुए परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार ईस्टर के मौके पर चर्च जाने वाले लोगों को इन धमाकों में निशाना बनाया गया है। अभी तक श्रीलंका सरकार ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार कोलंबो में सेना के 200 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है और प्रधानमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। एएफपी के अनुसार श्रीलंका पुलिस के प्रमुख ने रविवार को हुए धमाकों से पहले संभावित हमलों को लेकर जानकारी दी थी।