श्रद्धा कपूर एस एस राजामौली की आरआरआर में रोल निभाने की दौड़ में थी। एक्ट्रेस को हॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी एडगर के बाहर होने के बाद इस मेगा बजट फिल्म में एक विशेष रोल के लिए कंसीडर किया जा रहा था। अब खबरों के अनुसार श्रद्धा इस फिल्म में काम नहीं करने वाली हैं। सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा को रोल के लिए कंसीडर किया जा रहा था लेकिन उनका शेड्यूल बहुत बिजी है। वे इन दिनों मुंबई में नील नितिन मुकेश के साथ साहो की शूटिंग कर रही हैं। फिर उन्हें स्ट्रीट डांसर और बागी 3 की शूटिंग करनी है।
परिणीति चोपड़ा को हो सकता है फायदा: दूसरी तरफ आरआरआर के मेकर्स ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में हैं जो कि उनके साथ तुरंत शूटिंग कर सके। वे अगले कुछ हफ्तों में शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। चूंकि श्रद्धा फिल्म नहीं कर रही है तो चांसेज है कि परिणीति चोपड़ा को यह रोल मिल सकता है लेकिन अब तक कुछ भी फाइनल नहीं है। फिल्म एनटीआर जूनियर और राम चरण के साथ फ्लोर पर जाएगी। इसमें आलिया भट्ट, अजय देवगन महत्वपूर्ण रोल करेंगे।