बीमार मां के हाथ यूरिन बैग और बेटे के हाथ में आक्सीजन सिलेंडर, फिर भी नहीं आई एंबुलेंस

0
688

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में अस्पताल की लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आगरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण यह है कि एक एंबुलेंस के इंतजार में बुजुर्ग और बीमार मां के साथ बेटे को हाथ में यूरिन बैग और कंधे पर आक्सीजन सिलेंडर लेकर इंतजार करना पड़ा।

मेडिकल उदासीनता और लापरवाही के मंजर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अस्पताल परिसर में ही बुजुर्ग मां के साथ हाथ में यूरिन बैग और कंधे पर आक्सीजन सिलेंडर रखे एंबुलेंस का इंतजार करता बेटा दिख रहा है। मां और बेटे दोनों काफी समय तक एंबुलेंस का इंतजार करते हैं, बावजूद इसके अस्पताल की तरफ से कोई सुनने वाला तक नहीं आता। हालांकि, अस्पताल प्रशानस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए इन आरोपों का खंडन किया है।

अस्पताल के स्टाफ ने कहा कि मरीजों के स्थानांतरण के दौरान वार्ड के लड़के ने उन्हें थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा, तभी मीडिया ने यह तस्वीर ले ली। हालांकि उन्होंने कहा कि हम इस मामले की जांच करेंगे अगर कोई लापरवाही होती है तो कार्रवाई भी करेंगे।