म्यांमार में खदान में भूस्खलन, 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

0
214

म्यांमार में जेड खदान में भूस्खलन होने से 50 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. एएफपी न्यूज एजेंसी ने म्यांमार की पुलिस के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है.

प्रांत प्रशासन के अधिकारी का स्वा आंग ने बताया, यह हादसा सोमवार को 11.30 बजे रात को (स्थानीय समयानुसार) हपाकांत प्रांत के मॉ वुन कलय गांव में हुआ. यहां एक पुरानी खदान में मड फिल्टर पॉन्ड ढह गया था जिसके बाद ये हादसा हुआ.

इस हादसे में दो निजी कंपनियों के 54 स्टाफ के लापता होने की खबर है. ये कर्मचारी माइनिंग साइट की निगरानी करने के लिए तैनात किए गए थे.

अधिकारियों के मुताबिक, तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. खदान में सर्च और रेस्क्यू अभियान जारी है.

इससे पहले म्यांमार में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं. हपाकांत कार्यालय के मुताबिक, इस साल ही भूस्खलन और इमारतों के ढहने से करीब 20 लोगों की जान जा चुकी है.

हपाकांत इलाका देश की जेड माइनिंग इंडस्ट्री का केंद्र है और यहां दुनिया की सबसे अच्छी गुणवत्ता के जेड उत्पादन किया जाता है.