ईस्टर संडे पर श्री लंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के पीछे दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ था। मंगलवार को आतंकी संगठन ने अपनी अमाक न्यूज एजेंसी के जरिए हमलों की जिम्मेदारी ली। इस बीच, रविवार को सेंट सेबेस्टियन चर्च में घुसते हुए एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का CCTV फुटेज भी सामने आया है। विडियो में संदिग्ध हमलावर एक बैकपैक लिए दिखाई देता है। इससे पहले श्री लंका सरकार की ओर से बताया गया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि चर्च और होटलों में हुए धमाके न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च हमले का बदला लेने के लिए किए गए थे।
#WATCH Colombo: CCTV footage of suspected suicide bomber (carrying a backpack) walking into St Sebastian church on Easter Sunday. #SriLankaBombings (Video courtesy- Siyatha TV) pic.twitter.com/YAe089D72h
— ANI (@ANI) April 23, 2019
IS की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘गठबंधन (आईएस के खिलाफ अमेरिका की अगुआई वाले गठबंधन) के नागरिकों और श्रीलंका में ईसाइयों के खिलाफ हमला करने वाले इस्लामिक स्टेट के लड़ाके हैं।’ इन धमाकों में अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के 35 विदेशी नागरिक और 10 भारतीयों की भी मौत हो गई।हालांकि आतंकी संगठन ने अपने इस दावे से संबंधित कोई सबूत नहीं दिए। उधर, श्री लंका पुलिस सूत्रों ने बताया है कि दो होटलों में धमाका करने वाले हमलावर मुस्लिम भाई और कोलंबो के एक कारोबारी के बेटे थे। हालांकि अभी उनके नाम जाहिर नहीं किए गए हैं। हमले से जुड़े कम से कम 40 संदिग्धों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलों में मारे गए आतंकवादी जिनके लिए यह संगठन आमतौर पर ‘शहीद’ शब्द का इस्तेमाल करता है, उन्हें विडियो में ‘आक्रमणकारी’ बताया गया है और उनके नाम अबुल बार्रा, अबुल मुख्तार और अबु उबएदा बताए हैं। ये लोग काले रंग के आईएस झंडे के आगे खड़े हैं।
रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजयवर्धने ने संसद में बताया कि संसदीय जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये धमाके क्राइस्टचर्च में मुस्लिमों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए किए गए थे। आपातकाल लागू कर सरकार की तरफ से आतंकी मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी गई है। आपको बता दें कि 15 मार्च को क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई थी।
श्री लंका के सभी पुलिस स्टेशन अलर्ट पर
वहीं, श्री लंका में खतरा अभी पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। सोमवार को भी एक चर्च के पास धमाके हुए थे और बड़ी संख्या में बम डेटोनेटर बरामद किए गए। इसके बाद मंगलवार को एक लॉरी और वैन में बड़ी मात्रा में विस्फोटक होने की खबर सामने आने के बाद श्री लंका सरकार ने सभी पुलिस स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रख दिया है। श्री लंका पुलिस सूत्रों के हवाले से AFP समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि देश में चौथे होटल अटैक को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था।