प्रदेश फिर शर्मशार: नहीं हुई सुनवाई तो रेप पीड़िता भू्रण लेकर पहुंची थाने, तब हुआ मामला दर्ज

0
385

भोपाल। रेप के मामले में मध्यप्रदेश एक बार फिर शर्मशार हुआ है। अब मामला प्रदेश के सतना जिले का है। सतना में पूरे पुलिस सिस्टम और मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लड़की का कई दिनों तक रेप किया जाता है। जब इसकी शिकायत उसने पुलिस से की तो उसने सुनने से ही इनकार कर दिया।

बाद में मजबूर होकर जब वह इस रेप से पैदा हुए भ्रूण को लेकर थाने पहुंचती तो पुलिस ने मामला दर्ज किया। मिली जानकारी के मुताबिक उसका अपहरण कर लिया गया था। फरवरी के महीने में उसने पुलिस से शिकायत की थी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी साहब से गुहार लगाई। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

हर जगह से भगा दिया गया। वह इस बीच गर्भवती हो गई और उसका आरोपियों ने जबरन गर्भपात करा दिया। 3 अप्रैल को जब उस भ्रूण को लेकर थाने पहुंची तो पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। अब इस मामले में सिविल लाइन्स थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। आरोपियों, नीरज पांडेय, धीरज पांडेय, प्रेम सिंह और राजकुमार समेत अबॉर्शन कराने वाली नर्स के तहत कई धाराओं के अलावा हरिजन ऐक्ट में भी मामला दर्ज किया है।