बैंक फ्रॉड से जुड़े एक मामले में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसद वाईएस चौधरी से सीबीआई ने पूछताछ की है. वाईएस चौधरी साल 2014 से 2018 के बीच मोदी सरकार में राज्य मंत्री थे. हालांकि बीते साल टीडीपी ने केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद वाईएस चौधरी ने राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. यह पहली बार है जब केंद्र सरकार के मंत्री रहे किसी शख्स से बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने पूछताछ की है.
इससे पहले ईडी ने पिछले दिनों वाईएस चौधरी से जुड़ी कंपनी के हैदराबाद-दिल्ली समेत कई स्थानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान 315 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई थी. दरअसल, सीबीआई की तरफ से बेस्ट एंड क्रॉम्प्टन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (बीसीईपीएल) और उसके अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था.
नायडू के करीब हैं वाईएस चौधरी
टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबियों में से माने जाते हैं. यही वजह है कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद चौधरी को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया. वाईएस चौधरी करीब 4 साल विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय में राज्य मंत्री रहे. हालांकि टीडीपी के समर्थन वापस लेने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.