सनी की फिल्म ‘ब्लैंक’ में कैमियो करेंगे Akshay Kumar, रिलीज हुआ गाना ‘अली-अली’

0
1121

सनी देओल, करण कपाड़िया स्टारर फिल्म ‘ब्लैंक’ में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। गुरुवार को उन्होंने अपना कैमियो सॉन्ग रिलीज किया है। ‘अली-अली’ गाने में धाकड़ पकफॉर्मेंस के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर छा गए हैं। अक्षय कुमार ने खुद इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया है। गाने में यह संदेश दिया गया है कि खुदा ही सबको बुराई से बचाएगा।

फिल्म के नए गाने ‘अली-अली’ में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल कर रहे करण कपाड़िया भी नजर आ रहे हैं। इस गाने का सेट भी काफी शानदार दिख रहा है। वहीं बैकग्राउंड डांसर्स ने भी गाने का रोमांच बढ़ा दिया है।

अक्षय कुमार ने गाने को ट्वीट करते हुए लिखा है, संदेश साफ है, खुदा ही अंत में हर बुराई से बचाएगा।’ आप भी सुनिए, अक्षय कुमार का यह गाना ‘अली-अली’।

इस फिल्म से डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने फिल्म में सूइसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाई है। फिल्म में सनी देओल और करण कपाड़िया के अलावा इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।