सिंधी सेंट्रल पंचायत में दिग्विजय ने कहा- कई सालों से समस्याएं जस की तस अब एक बार मुझे मौका दें!

0
1101

भोपाल, TIO

बुधवार को चैती चांद उत्सव के सफल समापन के बाद सिन्धी सेंट्रल पंचायत द्वारा आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम में भोपाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सिन्धी समाज को बधाई देने और आभार व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि सिन्धी समाज को लेकर वचन पत्र में दिए गए एक-एक वचन को वो पूरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस सीट से लगातार 8 बार भाजपा के सांसद चुने गए हैं, लेकिन समस्या आज भी जस की तस है। उन्होंने कहा कि मैं कोई वादा बिना सोचे समझे करता नहीं हूं। यदि करता हूं तो उसे पूरा जरूर करता हूं। जो भी समस्याएं आज भोपाल में सिन्धी समाज के लोगों की हैं, वो भोपाल में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हैं।
क्या कोई अपना विरोधी हो सकता है
मुझे हिन्दू विरोधी कहा जाता है। क्या कोई व्यक्ति अपने आप का विरोधी हो सकता है। मेरे लिए धर्म आस्था का प्रश्न है। मैं धर्म को राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहता हूं। व्यापमं के सारे प्रकरण लेकर हम प्रधानमंत्री जी से प्रमाण के साथ मिले, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। भाजपा आईटी सेल का ध्रुव सक्सेना आईएसआई से पैसे लेकर पकड़ा जाता है। उस पर मुकदमा तो चलता नहीं है, बल्कि मुझे ही देशद्रोही कहा जाता है। लोकसभा चुनाव और भोपाल के विकास को देखते हुए सहयोग की मांग की।
भगवानदेव ईसरानी ने की ये मांगें
वहीं पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी ने उन्हें बैरागढ़ तक नर्मदा जल देने, बैरागढ़ को टेक्सटाइल हब बनाने की मांग की। संत हिरदाराम नगर का विकास करें, जिसमें सकरे रास्ते का चौड़ीकरण भी जरूरी है और जरूरत अनुसार संत हिरदाराम नगर के पास सर्वसुविधा युक्त एक नई कॉलोनी का विकास कराए साथ ही साथ नर्मदा पाइप लाइन को विजय नगर से संत हिरदारामनगर तक ले जाए और बीआरटीएस को संत हिरदाराम नगर से हटाने के साथ ही अन्य समस्याओं का भी समाधान करने का वचन दें तभी समाज लोकसभा चुनाव में आपका साथ देगा। दिग्विजय सिंह ने पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी को सारे वचन निभाने का वादा किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गैस राहत मंत्री आरिफ अकील, सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी, कांग्रेस नेता गोविंद गोयल और अशोक बूलचंदानी, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश साहिता, विजय पाहुजा, मोहनलाल गंगवानी, किशोर तनवानी, बनती गोगिया, राजू बलवानी, नरेश तलरेजा, जयपाल सचदेवा, अशोक छाबड़िया, हरीश नागदेव, दिनेश मेघानी, कन्हैयालाल दलवानी, अशोक माटा, शंकर सचदेव, बंसीलाल इसरानी, सभी मोहल्ला पंचायतों के पदाधिकारी मौजूद थे।

लोगों की भारी भीड़ व सिंधी समाज के सम्मानित व्यक्तियों को देख दिग्विजय सिंह ने सिंधी समाज का आभार माना समय निकल कर लोग एकत्रित हुए ऐसी भावना सभी समाजो में होनी चाहिए।