भोपाल। प्रदेश में विस चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। चुनाव के पहले मप्र के तीन दिनी दौरे पर आए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को नीमच के जावद में किसान क्रांति सम्मेलन को संबोधित किया। हार्दिक ने शिवराज सरकार के 5 बाबाओं को राज्यमंत्री बनाए जाने पर कहा कि बीजेपी की सरकार कुछ भी कर सकती है।
पहले यूपी में एक बाबा को सीएम बना दिया जाता है फिर मप्र में 5 बाबाओं को राज्यमंत्री। हार्दिक ने मंच से मोदी, योगी और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। हार्दिक ने कहा कि बीजेपी के राज में किसान मर रहे हैं और सीएम अखबारों में फोटो छपवा रहे हैं। चौहान ने फोटो छपवाने में 6 सौ करोड़ खर्च कर दिए।
मंदसौर गोलीकांड पर भाजपा सरकार को घेरते हुए हार्दिक ने कहा कि मप्र सरकार किसानों को तस्कर और चोर मानती है। यदि आपने आंदोलन किया तो वो आपको जेल में डलवा देगी। हार्दिक ने कहा कि वे अब यहीं नहीं रुकने वाले, किसान भाइयों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाएंगे और उन्हें उनके अधिकार से रूबरू करवाएंगे।
कृषि उपज मंडी में आयोजित इस सम्मेलन में मप्र सहित राजस्थान और गुजरात के 8 हजार से ज्यादा किसान शामिल हुए। हार्दिक नीमच से रायसेन रवाना हो गए। रविवार को वे बेगमगंज में एक सभा को संबोधित करेंगे।