नई दिल्ली।
उत्तराखंड व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी उर्फ गुंजन की हत्या के मामले में दो दिन के रिमांड पर ली गई अपूर्वा को जांच टीम रोहित के कमरे में ले गई और क्राइम सीन री-क्रिएट किया। इस बीच पुलिस को कुछ नई बातें भी पता चलीं जो अभी तक सामने नहीं आई थी, अपूर्वा को डिफेंस कॉलोनी वाली कोठी में रोहित के कमरे में ले गई और हत्या के सीन का री-क्रिएशन किया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुबूत जुटाने के लिए अपूर्वा को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मोबाइल सीडीआर का विश्लेषण करना है। केस के हर पहलू को देखा जा रहा है। शाखा के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार शाम अपूर्वा के कमरे से उसके वो कपड़े बरामद कर लिए हैं, जो उसने रोहित की हत्या के समय पहने हुए थे। जांच में पता चला है कि अपूर्वा अपने कमरे में आ गई थी।
पुलिस के पास सुबूत के तौर पर फुटेज
पुलिस के पास अपूर्वा के खिलाफ सबसे बड़ा व एकलौता सुबूत सीसीटीवी फुटेज है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रोहित के कमरे वाली पहली मंजिल पर सिर्फ अपूर्वा की उपस्थिति थी। ऐसे में पुलिस अपूर्वा को हत्या का आरोपी बता रही है। पुलिस के पास अपूर्वा का हत्या को लेकर कबूलनामा भी है।
हत्या नहीं करना चाहती थी
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपूर्वा अपने बयान बार-बार बदल रही है। अपूर्वा ने पूछताछ में बताया कि वह रोहित की हत्या नहीं करना चाहती थी। उसे अचानक गुस्सा आ गया और उसने रोहित का गला, नाक व मुंह दबा लिया। हालांकि अपूर्वा पहले भी बयान बदलती रही थी।