- कोर्टयार्ड बाय मैरियट में नियुक्ति के पूर्व फोर पाइंट्स बाय शेरेटन, विशाखापत्तनम में थे महाप्रबंधक
भोपाल। विजयन गंगाधरन कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल के नए महाप्रबंधक नियुक्त किये गए हैं। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। हास्पिटेलिटी इंडस्ट्री में 28 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले विजयन ने देश के दिग्गज होटल ब्रांड्स में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। मध्यप्रदेश के सबसे बेहतरीन फाइव स्टार होटलों में से एक कोर्टयार्ड बाय मैरियट में वे अपनी टीम तथा कस्टमर एक्सपीरियंस और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी उठाएंगे। वे अपनी रणनीतिक प्रतिबद्धता व अनुभव से होटल प्रबंधन को प्रभावी, समग्र व कुशल बनाएंगे।
कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल ज्वाइन करने के पूर्व वे फोर पाइंट्स बाय शेरेटन, विशाखापत्तनम में महाप्रबंधक थे। इसके पूर्व वे फोर पाइंट्स बाय शेरेटन, पुणे में महाप्रबंधक तथा शेरेटन, बंगलुरू में एक्जीकिटिव असिस्टेंट मैनेजर रहे। हास्पिटेलिटी इंडस्ट्री में 28 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में उन्होंने देश के प्रतिष्ठित ब्रांड्स जैसे लीगेसी स्टारवुड्स, हयात, रीजेंटा, द लीला तथा ओबेरॉय में विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक काम किया।
विजयन सामाजिक जिम्मेदारी तथा सामुदायिक मदद के क्षेत्र में काम करना पसंद करते हैं तथा कोर्टयार्ड बाय मैरियट में अपने कार्यकाल के दौरान उनका फोकस -पुट पीपुल फर्स्ट- विचारधारा पर रहेगा। होटल में वे मेहमानों की संतुष्टि और सहयोगियों के कल्याण पर फोकस करेंगे।
फुरसत के पलों में विजयन क्रिकेट व फुटबाल खेलना पसंद करते हैं। इसके अतिरिक्त पुस्तकें पढ़ना व लोगों से मिलना जुलना उन्हें पसंद है।