दिल्ली ने बेंगलुरु को हराया, विराट की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

0
259

आईपीएल के 46वें मुकाबले में रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 16 रन से हरा दिया। दिल्ली ने 10 साल बाद बेंगलुरु को अपने होमग्राउंड पर हराया। उसे पिछली जीत 2010 में मिली थी। वहीं, इस हार के साथ बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। उसके 12 मैच में सिर्फ आठ ही अंक है। वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। दूसरी ओर 12 मैच में 16 अंक के साथ दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई। वह 2012 के बाद पहली बार अंतिम-4 में पहुंचने में सफल रही।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। उसके लिए पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। मार्क्स स्टोइनिस ने नाबाद 32 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

कोहली-डिविलियर्स बड़ी पारी नहीं खेल सके
बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कोहली ने 27, गुरकीरत सिंह मान ने 27, शिवम दुबे ने 24, एबी डिवलियर्स ने 17 और हेनरिच क्लासेन ने तीन रन बनाए। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए। इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और रदरफोर्ड को एक-एक सफलता मिली। इशांत ने टी-20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।

रदरफोर्ड-अक्षर ने 19 गेंद पर 46 रन जोड़े

इससे पहले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52 और शिखर धवन ने 50 रन की पारी खेली। शेरफेन रदरफोर्ड ने 13 गेंद पर 28 और अक्षर पटेल ने 9 गेंद पर 16 रन बनाए। दोनों ने 19 गेंद पर 46 रन की साझेदारी की। बेंगलुरु के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को एक-एक सफलता मिली।

धवन ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया

धवन ने सीजन में 5वां और कुल 37वां अर्धशतक लगाया। यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक भी है। चहल की गेंद पर आउट होने से पहले धवन ने दूसरे विकेट के लिए अय्यर के साथ 68 रन की साझेदारी की। अय्यर को सुंदर ने पवेलियन भेजा। पृथ्वी शॉ 18 रन बनाकर उमेश की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच विकेटकीपर पार्थिव ने लिया। ऋषभ पंत (7) को चहल ने आउट किया। कॉलिन इनग्राम (11) को नवदीप ने पवेलियन भेजा।

दिल्ली ने एक और बेंगलुरु ने तीन बदलाव किए

इससे पहले दिल्ली ने टीम में एक बदलाव करते हुए क्रिस मॉरिस की जगह संदीप लमिछने को अंतिम एकादश में शामिल किया। वहीं, बेंगलुरु ने तीन बदलाव किए। टिम साउदी, मोइन अली और अक्षदीप नाथ नहीं खेल रहे। हेनरिच क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया। मोइन अली वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड लौट चुके हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल,  संदीप लमिछने, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मार्क्स स्टोइनिस, हेनरिच क्लासेन, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।