चौथे चरण का मतदान कल, 9 राज्यों की 71 सीटों पर होगी वोटिंग

0
227

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में कल (सोमवार) 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होना है। जिनमें मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर भी वोटिंग होगी। इस चरण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ (कांग्रेस) और मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (बीजेपी) जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मैदान में हैं।

इस चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के लिये 29 अप्रैल यानी कल मतदान होगा। 2014 में इनमें से पांच सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था जबकि छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस को मिली थी। इस साल बीजेपी ने 29 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट और कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट आई थी। इस बार इन सभी सीटों के लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। मध्य प्रदेश में यह लोकसभा चुनाव का पहला चरण है जबकि देशभर में यह चौथा चरण है।

इस चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर और सीधी में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं कीं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के जबलपुर और शहडोल उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभाएं कीं। इसके अलावा सीएम कमलनाथ, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य केंद्रीय और प्रदेश के मंत्री भी प्रचार करते नजर आए।

बता दें कि मध्य प्रदेश की इन 6 सीटों पर कुल 108 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें से सीधी में 26, शहडोल में 13, जबलपुर में 22, मंडला में 10, बालाघाट में 23 और छिंदवाड़ा में 14 उम्मीदवार हैं। छिंदवाड़ा विधानसभा उप-चुनाव में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में कुल 13,791 मतदान केन्द्र और एक करोड़, 8 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें 9,864 मतदाता अपने डाक मतपत्रों से मतदान करेंगे। सभी सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शाम 5 बजे तक होगा। इन संसदीय क्षेत्रों में 28,959 बैलेट यूनिट, 18,486 कन्ट्रोल यूनिट और 19,254 वीवीपैट का उपयोग किया जायेगा।