यूपी में 13 सीटों पर 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत, हाथ का बटन दबाने पर कमल में वोट जाने की शिकायत

0
208

लखनऊ। यूपी में चौथे चरण में 13 सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है। 19 जिलों के 2.38 करोड़ मतदाता 152 उम्मीदवारों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं। इस चरण में कन्नौज में मौजूदा सांसद डिंपल यादव, कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव में साक्षी महाराज व अनु टंडन और फरुर्खाबाद में सलमान खुर्शीद की प्रतिष्ठा दांव पर है।

झांसी में जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी अपने बच्चे को गोद मे लिए पहुंचे मतदान केंद्र। वोट देकर लोगों को दिया संदेश। सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार कानपुर में बेकनगंज मेमोरियल स्कूल बने मतदान केंद्र में कांग्रेस को वोट देने पर बीजेपी के खाते में जाने की शिकायत की गई है। इस मामले के बारे में एसीएम 4 को सूचना दी गई है। शाहजहांपुर में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान, तीन स्थानो पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार।

झांसी में कई जगह ईवीएम में मिली खराबी
झांसी के समथर क्षेत्र के ग्राम बांगरी में समथर की भाग संख्या 76 की ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी मिली है। वहीं ग्राम सेसा के प्राइमरी विद्यालय में सवेरे 7 बजकर 10 मिनट पर ईवीएम खराब हो गई थी, जिसे बाद में बदला गया। इस कारण 1 घंटे तक मतदान रुका रहा। ऐसे ही पहदपुरा और बांगरी व बदोखरी की भी इवीएम खराब होने की सुचना मिली।

  • पश्चिम बंगाल: आसनसोल में मतदान के दौरान   कार्यकत्तार्ओं में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • मुंबई: फइक गवर्नर शक्तिकांत दास ने डाला वोट
  • बांद्रा से फिल्म अभिनेत्री रेखा ने डाला वोट
  • महाराष्ट्र: गोरेगांव में पोलिंग बूथ पर अभिनेता रविकिशन ने किया वोट
  • मुंबई: पूनम महाजन, राहुल महाजन ने किया मतदान