पहली बार सामने आए ‘हिम मानव’ के होने के निशान, भारतीय सेना ने शेयर की तस्वीरें

0
646

नई दिल्ली।

आपने बचपन में ‘हिम मानव’ के बारे में पढ़ा या सुना तो जरूर होगा पर हमेशा एक सवाल जो दिमाग में रहता है कि क्या सच में ‘हिम मानव’ होते हैं और यह हिमालय में रहते हैं। इस सबमें जो सबसे खास बात है वो यह कि पहली बार भारतीय सेना ने ‘हिम मानव’ के होने के संकेत दिए हैं। भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘हिम मानव के निशान’ से जुड़ी कई फोटोज शेयर की है और इसकी जानकारी दी।

फोटो में बर्फ पर पैरों के बड़े-बड़े निशान नजर आ रहे हैं और कहा जो रहा है कि हो सकता है यह ‘येती’ के हों। भारतीय सेना की माउंटेयरिंग एक्सपेडिशन टीम ने दावा किया कि मकालू बेस कैंप के पास 32७15 इंच वाले रहस्यमयी हिममानव ‘येती’ के पैरों के निशान देखे हैं। यह मायावी स्नोमैन इससे पहले केवल मकालू-बरुन नैशनल पार्क में देखा गया है। भारतीय सेना ने यह निशान 9 अप्रैल 2019 को देखे लेकिन इसे शेयर 20 दिन बाद किया है। हिम मानव के होने के संकेत मिलना जहां एक तरफ दिलचस्प भी है वहीं अविश्वसनीय भी।

क्या होते हैं ‘येती’
येती एक विशालकाय जीव होता है जिसकी शक्ल और सूरत बंदरों के जैसी होती है लेकिन वह इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है। इसे देखे जाने के कई रोमांचक किस्से है लेकिन इसके होने या न होने पर वैज्ञानिक कभी एकमत नहीं हुए।