भाजपा को याद आये पूर्व मंत्री पवैया, स्टार प्रचारक बनाया, प्रज्ञा के लिए करेंगे सभा

0
441

भोपाल। TIO

भाजपा के फायर ब्रांड नेता, प्रदेश के पूर्व मंत्री और अपनी अलग भाषण शैली के लिए पहचाने जाने वाले जयभान सिंह पवैया को अब पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर लिया है। पार्टी ने उनका नाम 40 वे नंबर पर जोड़ा है। जानकारी के अनुसार पवैया भोपाल, इंदौर और धार सीट पर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभाएं लेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कट्टर हिंदूवादी छवि के नेता जयभान सिंह पवैया को पार्टी ने दिल्ली का सह प्रभारी बनाया है ।

भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में उन्हें जगह नहीं दी थी। लेकिन अब पार्टी ने अपने फैसले में संशोधन कर पवैया को भी स्टार प्रचारक बना दिया है। दरअसल पिछले दिनों जब भी पवैया ग्वालियर आये तो मीडिया ने उनसे यही सवाल किया कि आपका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में क्यों नहीं ,तब हर बार पवैया ने कहा कि शायद मेरी जरुरत पार्टी को नहीं लगी होगी प्रदेश में मुझसे भी अच्छे नेता हैं।

पवैया के इन शब्दों में छिपी तल्खी और फिर भोपाल में साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी के चलते पार्टी ने भूल सुधार करते हुए पवैया का नाम सूची में 40 वे नंबर पर जोड़ा है। जल्दी ही पवैया भोपाल में साध्वी प्रज्ञा ,इंदौर में शंकर लालवानी और धार में छतर सिंह के लिए चुनावी सभाएं लेंगे। पार्टी पवैया का कार्यक्रम बना रही है।