जम्मू
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी हर वह नापाक कोशिश करने में लगा है, जिससे इस क्षेत्र में शान्ति न स्थापित हो पाए। इन्ही नापाक इरादों को लेकर वह वहां के निवासियों को भी अपना शिकार बनाता रहता है।
गुरुवार को जहां उसने शाहपुर को निशाना बनाया था वहीं शुक्रवार को उसने इमाम साहिब सोपियां में गोलाबारी की। जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसमें कथित तौर से दो आतंकवादी मारा गया है लेकिन आधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
बताते चले कि जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में गुरुवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर और एलआरसी में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागे और फायरिंग करनी शुरू कर थी। जिसमें पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी कर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था। इस दौरान एलओसी स्थित कीरनी, मंधार और शाहपुर सेक्टर में 120 एमएम के मोर्टार दागे गए, जिससे कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा था।