हेमंत कटारे पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने यूपी में की सुसाइड

0
1644

लखनऊ। कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली प्रिंशु सिंह ने उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के पीछे का कारण दहेज बताया जा रहा है। मृतका के परिवार जनों ने झाँसी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात कालका प्रताप सिंह उर्फ बॉबी पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के जौनपुर के थाना हलधरपुर में दर्ज हुई है। यह परिवार लड़के वालों को एक बड़ी राशि दे चुका था, ये राशि इनके पास कहाँ से आई ये जाँच का विषय है। कारण भोपाल में  दुष्कर्म कीरिपोर्ट लिखाने के बाद प्रेस से हुई बातचीत में युवती ने दोहराया था कि उसके पिता गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इसके अलावा युवती अपनी मां के साथ भोपाल के स्टेशन बजरिया इलाके में किराए के एक छोटे से मकान में रहती थी।

प्रिंशु सिंह के पिता भरत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी और झांसी में सब इंस्पेक्टर कालका प्रताप सिंह उर्फ बॉबी की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। दोनों ने बातचीत के बाद शादी करने पर सहमति भी जताई थी। भरत सिंह के मुताबिक सब कुछ तय हो चुका था, इसके बाद भी बॉबी लगातार पैसों की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मैं बॉबी के घर जाकर 24,80,000 रुपए देकर आया और तिलक के समय कार देने की बात तय हुई, लेकिन ऐन मौके पर आरोपी ने शादी के लिए मना कर दिया।

बॉबी के परिवार वालों ने धमकाया
भरत सिंह ने सब इंस्पेक्टर कालका प्रताप के परिजनों पर भी आरोप लगाए हैं। भरत के अनुसार बॉबी के मना करने के बाद हम उनके घर जब बात करने पहुंचे तो उन्होंने धमकी देते हुए घर से निकाल दिया और कहा कि जाओ जो कार्रवाई करनी है करो। इसी बात से दुखी होकर प्रिंशु ने जहर खा लिया।

हेमंत कटारे पर लगाया था आरोप
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत सत्यदेव कटारे के बेटे और अटेर से पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर प्रिंशु सिंह ने बलात्कार और ब्लेकमेलिंग के आरोप लगाए थे। प्रिंशु सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें युवती ने हेमंत कटारे को एक रेपिस्ट बताया था। लड़की ने वीडियो में कहा था, ‘अटेर विधायक हेमंत कटारे एक बहुत बड़ा रेपिस्ट है। उसने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी है। मेरे उसके साथ फिजिकल रिलेशन रहे हैं और उसके पास मेरे कुछ फोटो और वीडियो है जिसके नाम पर वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है।’ लड़की ने दावा किया था कि उसके पास हेमंत कटारे से बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग और मिलने के फोटो-वीडियो सभी हैं।

मामले पर हेमंत कटारे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वीडियो मुझे ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया था। लड़की जो आरोप इस वीडियो में लगा रही है वे सब निराधार है। लड़की मुझे ब्लैकमेल करना चाहती थी और इसके बदले में उसने मुझसे 2 करोड़ की मांग की थी। हालांकि बाद में आरोप लगाने वाली युवती ने एक शपथ पत्र जारी कर सभी आरोप वापस ले लिए थे।