प. बंगाल पहुंचा फेनी तूफान, पीएम मोदी सोमवार को करेंगे ओडिशा का दौरा

0
263

कोलकाता

शुक्रवार सुबह से लेकर रात तक ओडिशा में अपनी अपार ताकत से तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान फेनी अब पश्चिम बंगाल से गुजर रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल में तेजी हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार फेनी सुबह 3 बजे के बाद कोलकाता के खड़गपुर से टकराया और उस वक्त हवा की रफ्तर 90-100 किमी प्रतिघंटा थी। वहीं दूसरी तरफ ओडिशा में अब तक इस तूफान की वजह से 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

इस बीच, खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा का दौरा करेंगे और वहां हुआ तबाही का जायजा लेंगे। खड़कगपुर पहुंचते ही तूफान ने अपनी ताकत का अंदाजा करवा दिया और कईं इलाकों में ढेरों में पेड़ उखड़ गए वहीं इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। पश्चिम बंगाल में तूफान की आमद से पहले शुक्रवार दोपहर से ही बारिश हो रही है। वहीं अब भी खड़कपुर व अन्य शहरों में तेज बारिश जारी है।

दिघा में भी कईं पेड़ गिर जाने की वजह से रास्ते जाम हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में तूफान की आमद को देखते हुए हाई अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया है। लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है वहीं कोलकाता एयरपोर्ट को भी फिलहाल बंद रखा गया है। पश्चिम बंगाल में तेजी बारिश और हवा के साथ यह तूफान तेजी से बांग्लादेश की तरफ आगे बढ़ रहा है साथ ही कमजोर भी होता जा रहा है। मौमस विभाग के अनुसार यह आज शाम तक बांग्लादेश पहुंच जाएगा।