CISCE के नतीजे घोषित, 10वीं में 98.54% और 12वीं में 96.52% छात्र पास

0
338

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार 10वीं में 98.54% विद्यार्थी पास हुए, जबकि 12वीं में 96.52% विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी। दोनों परीक्षाओं में 2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.orgपर देख सकते हैं।

  • 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्‍वामिनाथन ने टॉप किया है। दोनों ने 100% अंक हासिल किए। 99.75% अंकों के साथ 16 विद्यार्थी दूसरे स्‍थान पर हैं। वहीं, 36 छात्र तीसरे पायदान पर हैं, जिन्‍होंने 99.50 % अंक हासिल किए।
  • 10वीं में मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्‍तर मनहर बंसल ने 99.60% लाकर पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्‍थान पर 99.44 फीसदी अंक के साथ 10 छात्र हैं। 24 छात्र 99.20% अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं।
  • 10वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.05%, लड़कों का 98.12% रहा। वहीं, 12वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 97.84%, लड़कों का 95.40% रहा। दोनों परीक्षाओं में 2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।

13 मई तक कर सकेंगे री-चेकिंग के लिए आवेदन 

  • अगर परीक्षार्थी अपने पेपर को दोबारा चेक करवाना चाहता है तो वह ऑफिशल वेबसाइट cisce.org पर आवेदन कर सकता है। रीचेकिंग की सुविधा रिजल्ट घोषित होने के अगले 7 दिनों तक उपलब्ध रहेगी। 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

10वीं के रीजन वाइज टॉपर्स

पश्चिमी रीजन 99.76%
दक्षिणी रीजन 99.73%
पूर्वी रीजन 98.06%
उत्तरी रीजन 97.87%
विदेश रीजन 100%

12वीं के रीजन वाइज टॉपर्स

दक्षिणी रीजन 98.91%
पश्चिमी रीजन 98.13%
पूर्वी रीजन 96.66%
उत्तरी रीजन 95.76%
विदेश रीजन 99.69%

2018 का ऐसा था रिजल्ट

  • साल 2018 में ICSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 14 मई को घोषित किया था। पिछले साल 10वीं में 98.51%, जबकि 12वीं में 96.21% विद्यार्थी पास हुए थे।
  • 10वीं में नवी मुंबई के सेंट मैरी के स्वयं दास ने 99.40% अंकों के साथ टॉप किया था, जबकि 12वीं में सात परीक्षार्थियों ने टॉप किया था।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं।
  • होमपेज पर आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • इतना करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।

www.cisce.org>सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें