आयात शुल्क को लेकर अमेरिका से बात करेगा वाणिज्य मंत्रालय

0
302

नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की ओर से स्टील व एल्युमीनियम उत्पादों पर लगाए गए आयात शुल्क पर वाणिज्य मंत्रालय मंगलवार को अमेरिका के साथ बातचीत करेगा। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रेड पॉलिसी फोरम (टीपीएफ) की बैठक में भारत द्वारा इस मसले को उठाया जाएगा।

गौरतलब है कि टीपीएफ भारत और अमेरिका के बीच कारोबार व निवेश जैसे मसलों पर विचार-विमर्श और समस्या समाधान का अग्रणी द्विपक्षीय मंच है। यह मंच पांच महत्वपूर्ण मसलों पर द्विपक्षीय वार्ता के जरिये समस्याओं का समाधान तलाशता है। इनमें कृषि, निवेश, नवोन्मेष (इनोवेशन) और रचनात्मकता (वैयक्तिक बौद्धिक संपदा अधिकार), सेवा और टैरिफ (शुल्क) व नॉन-टैरिफ बाधाएं शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को प्रस्तावित वार्ता के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय कारोबार व निवेश को और मजबूती देने की दिशा में वार्ता करेंगे।

अधिकारी का कहना था कि मंत्रालय अमेरिका द्वारा आयात शुल्क लगाने के बाद की परिस्थितियों का अवलोकन कर रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील पर 25 फीसद व एल्युमीनियम उत्पादों पर 10 फीसद आयात शुल्क लगाया है। भारत वर्तमान में अमेरिका को करीब 1.4 अरब डॉलर (करीब 104 अरब रुपये) मूल्य के स्टील व एल्युमीनियम उत्पादों का निर्यात कर रहा है।

इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) ने चीन के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों पर पीछे हटने से साफ इनकार किया है। व्हाइट हाउस ने साफ किया कि जब तक चीन गैरवाजिब कारोबारी गतिविधियों और बौद्धिक संपदा की चोरी पर अंकुश नहीं लगाता, तब तक चीन के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई जारी रहेगी।