मार्वल की मल्टीस्टारर फिल्म एवेंजर्स एंडगेम भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। एवेंजर्स ने रिलीज के दूसरे ही हफ्ते में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कुछ और फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एवेंजर्स ने सलमान की 3 फिल्मों सुल्तान, टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म संजू और आमिर खान की फिल्म पीके की कमाई को भी मात दे दी।
एवेंजर्स एंडगेम अब तक का सफर
-
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार मार्वल स्टूडियोज की एवेंजर्स सीरीज की फिल्म ने दूसरे हफ्ते में कुल 78 करोड़ का कारोबार किया। इसे मिलाकर एवेंजर्स एंडगेम ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म भारत में अब तक कुल 402 करोड़ 80 लाख रुपये का कारोबार कर चुकी है। थिएटर और प्रमोशनल चार्जेस घटाने के बाद फिल्म की कुल कमाई 338 करोड़ 35 लाख रुपए हो गई है।
-
दूसरे हफ्ते इन फिल्मों को पछाड़ा
एवेंजर्स ने पहले ही दिन से कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़कर अपना कब्जा जमा लिया है। पहले ही दिन आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को ताेड़ा और करीब 53 लाख रुपए की कमाई की। वहीं दूसरे हफ्ते में सलमान की टाइगर जिंदा है (331 करोड़ 11 लाख रुपये), रणबीर कपूर की संजू (329 करोड़ 25 लाख) और आमिर की पीके (324 करोड़ 30 लाख रुपये), सलमान की ही बजरंगी भाईजान (316 करोड़ 79 लाख रुपये) और सुल्तान (300 करोड़ 10 लाख रुपये) की कमाई करने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
-
ऐसा है 14 दिनों का कलेक्शन
फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस पर हर दिन शानदार कमाई की। जिनका रिकॉर्ड कुछ इस तर है।
दूसरे हफ्ते का डे वाइज कलेक्शन
दिन ग्राॅस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शुक्रवार 14.88 करोड़ 12.50 करोड़ शनिवार 21.79 करोड़ 18.30 करोड़ रविवार 25.89 करोड़ 21.75 करोड़ सोमवार 9.82 करोड़ 8.25 करोड़ मंगलवार 8.04 करोड़ 6.75 करोड़ बुधवार 6.55 करोड़ 5.50 करोड़ गुरुवार 5.83 करोड़ 4.90 करोड़ -
भारतीय फिल्मों से मुकाबला
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली-2 रही है।जिसने साल 2017 में 506 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया था। अगर बात एवेंजर्स एंडगेम की कमाई से आगे की फिल्म के बारे में की जाए तो महज एक ही हिंदी फिल्म बची है,आमिर खान की दंगल जिसने 374 करोड़ 54 लाख रुपए का बिजनेस किया था। हालांकि ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में एवेंजर्स करीब 402 कराेड़ रुपए कमा चुकी है।