भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा का आज को समापन होगा। इस मौके पर नरसिंहपुर में नर्मदा नदी के तट बरमान घाट पर कई संत और कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस महासचिव ने इसी घाट से पिछले साल 30 सितंबर को विजया दशमी के दिन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेकर पदयात्रा शुरू की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता राय के साथ 190 दिन में 3300 किलोमीटर की पदयात्रा की। रोजाना 25 किलोमीटर चलकर वे मध्यप्रदेश के 120 विधानसभा क्षेत्रों में गए। नर्मदा परिक्रमा के क्रम में वे गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ भी गए। नर्मदा परिक्रमा पूरी होने पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उन्हें पत्र भेजकर बधाई दी है। दिग्विजय सिंह अब लगभग 70 साल के हो रहे है और सत्तर की उम्र में लगभग 4000 किलो मीटर की पैदल नर्मदा परिक्रमा करना कोई सरल काम नहीं है और दिग्गी इस यात्रा के लिए बधाई के पात्र हैं।
नर्मदा नदी के पूजन के बाद होगा भंडारा
कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह परिहार और पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने बताया कि, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय और उनकी पत्नी की नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन मौके पर धार्मिक अनुष्ठान होगा। नर्मदा नदी के पूजन के बाद भंडारा भी होगा। राजनीति के जानकार दिग्विजय की नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम को उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देख रहे हैं, क्योंकि करेली रेलवे स्टेशन के अलावा जबलपुर स्टेशन पर आने वाले लोगों को बरमान तक पहुंचने के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए हैं।
उमा भारती ने दी बधाई
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने भी दिग्विजय सिंह को नर्मदा नदी की पैदल परिक्रमा निर्विघ्न पूर्ण करने पर पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने पत्र में समापन कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा भी जाहिर की है, लेकिन 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के कारण शामिल न हो पाने पर खेद व्यक्त किया है।