दिग्विजय सिंह ने तोड़ी चुप्पी: मैं अपनी तरफ से मुख्यमंत्री बनने का दावा नहीं करूंगा पेश

0
736

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा का 9 अप्रैल को समापन है। इसके साथ ही वे एक बार फिर से सियासी मैदान में उतरने को तैयार हैं। जैसे-जैसे दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा समाप्त होने की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे ये सवाल उठता जा रहा है कि अब उनका अगला कदम क्या होगा। क्या एक बार फिर वे सूबे की सियासत को प्रभावित करेंगे।

इन सभी सवालों पर खुद दिग्विजय सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की बात से लगातार इनकार कर रहे दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर साफ किया है कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते और कांग्रेस में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देना चाहते हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के चुनाव जीतने पर वे किसी भी सूरत में सीएम नहीं बनेंगे तो उन्होंने कहा कि कम से कम मैं अपनी तरफ से तो मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश नहीं करूंगा।

दिग्विजय सिंह अपनी तरफ से सीएम बनने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से इस तरह का प्रस्ताव मिलने पर उन्होंने विकल्प खुला रखा है। वहीं पार्टी में फिलहाल अपनी जिम्मेदारी पर उन्होंने कहा कि मैं अभी भी पार्टी का महामंत्री हूं और संगठन के लिए काम कर रहा हूं और आगे भी पार्टी को एकजुट बनाए रखने के लिए काम करना चाहता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे वे क्या करेंगे इसका फैसला राहुल गांधी के अपनी नई टीम बनाने के बाद होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो जिम्मेदारी देंगे वे उसे निभाने के लिए तैयार हैं।