वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को राजस्थान के सूरतगढ़ वायुसेना बेस में पहली पोस्टिंग मिली

0
288

नई दिल्ली

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को राजस्थान के सूरतगढ़ वायुसेना बेस में पहली पोस्टिंग मिल गई है। यह पहली पोस्टिंग उन्हें पाकिस्तान से वापस आने के बाद मिली है। उन्हें 27 फरवरी को पाकिस्तानी सेना ने बंधक बना लिया था। लगभग 60 घंटों बाद उनकी स्वदेश वापसी हुई थी। शनिवार को उन्होंने अपनी ड्यूटी संभाली। यह पहली बार नहीं है जब उनकी पोस्टिंग राजस्थान में की गई है। इससे पहले बीकानेर में भी उन्हें तैनाती मिल चुकी है ।

हालांकि वायुसेना ने विंग कमांडर की वर्तमान पोस्टिंग के बारे में पुष्टि नहीं की है। एक अधिकारी ने कहा, ‘सभी डिफेंस पोस्टिंग गोपनीय होती हैं और हम केवल इतनी जानकारी दे सकते हैं कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तैनाती राजस्थान में की गई है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती।’

वहीं सूरतगढ़ के स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अभिनंदन वायुसेना स्टेशन आए हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘सूरतगढ़ एयर फोर्स बेस में मिग-21 बाइसन विमान है और इस समय यह साफ नहीं है कि अभिनंदन को विमान उड़ाने का मौका मिलेगा या नहीं। चूंकि प्रोटोकॉल के अनुसार पायलट के इजेक्ट (विमान से कूदने) होने के बाद उसे ग्राउंडिड कर दिया जाता है। हालांकि हो सकता है कि विंग कमांडर के मामले को अलग तरह से देखा जाए।’

कुछ हफ्तों पहले ही उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह जम्मू-कश्मीर में अपने साथी सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे थे। उनके साथियों में तस्वीरें लेने की होड़ सी मची दिखाई दे रही थी। वीडियो में अभिनंदन अपने साथियों के बीच वायुसेना की वर्दी में दिखाई दे रहे थे और उनकी मूंछें पहले से काफी ज्यादा बड़ी हो गई है।