रायसेन
रायसेन में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब भोपाल से मंडला जा रही बस एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में घुस गई। उस वक्त दुकान में कुछ लोग बैठे थे। जिसमें से तीन लोग बस की सीधी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचीं और बस के नीचे दबे दो शवों को बहार निकाला। लेकिन तीसरे मृत युवक के शव को सुबह ही बाहर निकाला जा सका। बता दें कि जिस जगह ये हादसा हुआ है, वो एनएच-12 पर आता है। यहां पहले से ही सड़क निर्माण का काम चल रहा है।
ऐसे में सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ऐसे ही एक गड्ढे में बस का पहिया आया और वो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान में जा घुसी। उस वक्त कुछ लोग वहां बैठे थे और सभी बस की चपेट में आ गए।