मेजर जनरल एके ढींगरा को आर्म्ड फोर्सिज स्पेशल आपरेशंस डिवीजन का पहला मुखिया नियुक्त किया

0
210

नई दिल्ली

मेजर जनरल एके ढींगरा को आर्म्ड फोर्सिज स्पेशल आपरेशंस डिवीजन का पहला मुखिया नियुक्त किया गया है। इस त्री-सेवाओं के गठन में सेना की पैराशूट रेजिमेंट, नौसेना के मार्कोस और वायु सेना के गरुड़ कमांडो बल के विशेष कमांडो शामिल होंगे।