शिमला
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक निजी बस के पलटने से सात भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि आज कुल्लू में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी रैली करने आ रहे हैं। बस में सवार करीब 45 भाजपा कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
जैसे बस कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के नागनी में पहुंची तो पलट गई। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, एडिशनल एसपी कुल्लू राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है।