चंडीगढ़
गुरदासपुर लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल के प्रचार के लिए फेसबुक पर बिना अनुमति चलाया जा रहा फैंस आॅफ सनी देओल पेज काफी महंगा पड़ गया।
इस मामले में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शिकायत की गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए नोडल अफसर, मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी ने भाजपा उम्मीदवार सनी देओल के चुनावी खर्च में 1,74,644 रुपये जोड़ने के आदेश दिए हैं।
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 मई, 2019 को भारतीय चुनाव आयोग के पास इस संबंध में शिकायत भेजी गई थी।
इसकी जांच करवाई गई। जांच के दौरान फैंस आॅफ सनी देओल के एडमिन और भाजपा उम्मीदवार को इस संबंधी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन निश्चित समय तक एडमिन और भाजपा उम्मीदवार द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर शिकायत को दुरुस्त मानते हुए भाजपा उम्मीदवार के चुनावी खर्च में ये रुपये जोड़ने का फैसला किया गया है।