साध्वी के बचाव में उतरे अनंत कुमार हेगड़े, बोले गोडसे की प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है औैर माफी मांगने की नहीं

0
237

बेंगलुरु

नाथूराम गोडसे पर भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान के बचाव में केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री अनंत कुमार हेगड़े उतर आए हैं। अनंत कुमार हेगड़े का कहना है कि गोडसे के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है और माफी मांगने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि एक दिन पहले ही साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। हालांकि, बयान पर आलोचना के बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी। अब विवादित बयानों के लिए चर्चित कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने प्रज्ञा का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि 70 साल बाद बदले हुए वैचारिक माहौल में गोडसे पर बहस हो रही है और दोषी को सुने जाने के लिए अच्छी गुंजाइश दी जा रही है। नाथूराम गोडसे को आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी। उन्होंने आगे यह भी लिखा, ‘यह समय मुखर होने और बयान पर शमिंर्दा न होने का है।’

बीजेपी ने की थी बयान की निंदा
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई और बीजेपी ने भी खुद को इससे अलग कर लिया था। बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा था कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है। हम इस बयान की निंदा करते हैं।

साध्वी प्रज्ञा ने मांगी थी माफी
साध्वी प्रज्ञा का यह बयान उस समय आया जब उनसे कमल हासन के गोडसे को पहला हिंदू आतंकी बताने पर प्रतिक्रिया मांगी गई। साध्वी ने कहा, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उन्हें हिंदू आतंकवादी बताने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखें। अबकी बार चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।’ इसके बाद प्रज्ञा ने माफी मांगते हुए कहा था, ‘मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिए गए मेरे बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल गलत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं।’