कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका के लुक ने जीता सबका दिल

0
385

कान्स

72 वें कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका ने अपनी उपस्थित से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान दीपिका ने क्रीम कलर की ड्रेस पहन रखी थी। उनकी हेयरस्टाईल और मेकअप ने सबका ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया।

दीपिका कांस में एक कॉस्मेटिक ब्रांड को रीप्रेजेंट करने आई थीं। अभिनेत्री ने पीटर डूंडास की डिजाइन की हुई ड्रेस पहन रखी थी, जो कि फ्रंट हाई-स्लीट के साथ बड़े बो टाई से दीपिका को अलग लुक दे रहा था।

गुरुवार को शहर में पहुंचने के बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते हुए लिखा, “हम बस अभी पहुंचे हैं। हमें जल्द ही होटल पहुंचना होगा। हमारे पास वक्त कम है।”