भोपाल। जैन यूथ क्लब द्वारा रविवार को गुजराती समाज भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नितेश ने बताया की रक्तदान शिविर में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम विगत छह वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
जैन यूथ क्लब द्वारा रक्तदान शिविर में 401 यूनिट ब्लड का संचय किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नितेश ने रक्तदान दाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल सांसद आलोक संजर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वृजेश लुणावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर विशेष रूप से रितेश भंडारी, नीतेश डागा, प्रमोद मीना भंडारी एवं विकास भी उपस्थित थे।