चेतीचांद उत्सव मनाया

0
447

भोपाल। ईदगाह हिल्स सिंधी पंचायत द्वारा चेतीचांद उत्सव मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सिंधी गानों ‘लाल मेरी पत रखियो बड़ा झूलेलालण’, दमादम मस्त कलंदर पर अपना परफार्मेंस दिया। युवाओं ने इंडियन आर्मी को सराहा। कार्यक्रम में आए सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में वॉव क्लब के सदस्यों द्वारा भी परफार्मेंस दिया गया।

इस अवसर पर भगवान दास इसरानी, भगवान दास सबनानी, चेलाराम आनंदानी, विशंभर राजदेव, जयकिशन लालचंदानी, जगदीश सहायता, नरेश तल्लेजा और बंटी सार्इं सहित कई लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन भावना चंदानी ने किया। आभार जयकिशन लालंचदानी ने किया।