भोपाल TIO
लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है। वहीं एक्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने कहा कि, विधानसभा चुनाव के समय भी एग्जिट पोल कांग्रेस को हारा हुआ दिखा रहे थे, परिणाम सभी ने देखे हैं। कांग्रेस के कुछ नेताओं इन ‘एक्जिट पोल” को ‘एक्जेक्ट” यानी सही मानने से इनकार कर दिया है।
एग्जिट पोल को लेकर सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिस तरह से एक्जिट पोल में संख्या दिखाई जा रही है, वह असंभव है। मुख्यमंत्री नाथ ने एग्जिट पोल के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि, 2004 में भी एग्जिट पोल देखे थे और 2018 के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी इन्हें देखा। सब एग्जिट पोल कांग्रेस की हार दिखा रहे थे। मगर परिणाम आए तो सभी ने देखे। नाथ ने 23 मई का इंतजार करने की सलाह दी और कहा कि उस दिन हकीकत सबके सामने आ जाएगी। कांग्रेस की सीटें निश्चित रूप से बढ़ेंगी और भाजपा के नारों-जुमलों की हकीकत सामने आ जाएगी।