EVM का विरोध जनादेश का अनादर, लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे विपक्षी दल: अमित शाह

0
141

नई दिल्ली

ईवीएम पर सवाल और वीवीपैट मिलान की मांग के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि ईवीएम का विरोध जनादेश का अनादर है। हार से बौखलाई पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाकर विश्व में देश और लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रही हैं।

22 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि वीवीपैट पर्चियों का मिलान वोटिंग प्रक्रिया से पहले हो, ना कि बाद में। चुनाव आयोग ने यह प्रक्रिया पहले जैसी रखने का फैसला किया है।

गिनती की प्रक्रिया बदलने की मांग असंवैधानिक- शाह

शाह ने कहा कि वोटों की गिनती से ऐन पहले विपक्षी पार्टियां चुनाव और वोटों की गिनती की प्रक्रिया बदलने के लिए कह रही हैं। यह असंवैधानिक है, क्योंकि ऐसे फैसले केवल सभी की सहमति होने पर ही लिए जा सकते हैं। हमें विपक्षियों के भ्रम फैलाने की कोशिशों से प्रभावित हुए बिना अपने लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करना चाहिए।

विपक्ष ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी

21 मई को कांग्रेस, तेदेपा, तृणमूल और बसपा समेत 22 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। अपोजिशन लीडरों ने मांग की कि वीवीपैट का मिलान वोटों की गिनती शुरू होने से पहले हो, ना कि बाद में। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि अगर विधानसभा क्षेत्र के चुने गए 5 पोलिंग स्टेशनों में कहीं भी गड़बड़ी पाई जाती है तो सभी पोलिंग स्टेशनों पर 100% वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए। हालांकि, चुनाव आयोग ने वीवीपैट मिलान की प्रक्रिया पहले जैसी ही रखने का फैसला किया है। आयोग ने विपक्षी दलों की मांग खारिज कर दी है।