गुना
गुना-शिवपुरी सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पांच हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां उनका मुकाबला भाजपा के डॉ केपी यादव से हो रहा है। जो कभी सिंधिया के करीबी थे। इस बार भाजपा ने सिंधिया को मात देने के लिए उनके सबसे करीबी शख्स को टिकट दिया और शुरुआती रुझान में उसका असर भी नजर आ रहा है।
गुना में डाक मतपत्रों की गणना में ज्योतिरादित्य सिंधिया 313 मतों से पीछे चल रहे हैं। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 12 मई को मतदान हुआ था, यहां 70.02 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां मुकाबला कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के डॉ. केपी यादव के बीच है। गुना-शिवपुरी संसदीय सीट तीन जिलों की आठ विधानसभा सीटों को मिलाकर बनी है। गुना जिले की बमोरी व गुना, अशोकनगर जिले की चंदेरी, मुंगावली व अशोकनगर और शिवपुरी जिले की पोहरी, कोलारस व शिवपुरी विधानसभा शामिल हैं।