रक्षामंत्री बोलीं: नक्सलियों से निपटने नहीं है सेना की जरूरत, सीआरपीएफ ही काफी है

0
229

रायपुर। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने दो टूक कह दिया है कि नक्सली हमला रोकने के लिए सेना की कोई जरूरत नहीं है। सोमवार को बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर पूछे गए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और सीआरपीएफ जवान नक्सली मोर्चे को सही तरीके से संभाल रहे हैं।
मंगलवार को नया रायपुर के आइआइएम के सातवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचीं सीतारमन ने कहा कि सेना बाहरी सुरक्षा करती है, उसका उपयोग नक्सली उन्मूलन के लिए करने की जरूरत नहीं है। पहली बार छत्तीसढ़ आई सीतारमन ने यह भी कहा कि नक्सली समस्या देश का आंतरिक मुद्दा है और इसके लिए हमारे पास सीआरपीएफ के साथ अन्य बटालियन हैं।